Sunday , April 28 2024
Breaking News

जालंधर : NHS अस्पताल में लाइव ऑर्थो-सर्जरी वर्कशॉप का किया गया आयोजन, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : एनएचएस अस्पताल जलंधर भारतीय आर्थ्रोप्लास्टी संघ केसहयोग से 26 फरवरी 2023 को एनएचएस अस्पतालऑडिटोरियम, जलंधर में टोटल नी और हिप रिप्लेसमेंटसर्जरी पर लाइव सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन कियागयायह नई तकनीक की कार्यशाला देश के एक गैरमेट्रो शहरमें पहली बार की गई। डॉ. शुभांग अग्रवाल द्वारा संचालित एनएचएस  ऑर्थोरोबोटिक्स, जालंधर, रोबोटिक ने नी और हिप रिप्लेसमेंट मेंअपनी अलग पहचान बना ली है यह क्षेत्र के लिए उन्नततकनीकों से संचालित रोबोटिक एडवांस्ड शल्य चिकित्सा मेंअग्रणी है

डॉ. शुभांग अग्रवाल, एनएचएस अस्पताल के निदेशकहमेशा लाइव सर्जरी डेमोंस्ट्रेशन और एकेडमिक वर्कशॉप्सको संचालित करने में अग्रणी रहे हैं। भारतीय ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने युवा मेंटरशिप प्रोग्रामशुरू किया और भारतीय आर्थ्रोप्लास्टी एसोसिएशन केअध्यक्ष डॉ. रोनेन रॉय ऐवम् सेक्रेटरी डा: राज कुमार नाटेसरने सको आगे बढ़ाया, जबकि डॉ. शुभंग अग्रवाल ने इसकार्यशाला को आयोजित करने की पहल की  

इसका उद्देश्य नए ऑर्थोपेडिक सर्जनों के लिए लाइवसर्जरी का प्रदर्शन कर तकनीक में सुधार करना था। देश के प्रख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जनों डॉ शुभांग अग्रवाल, मुंबई से डॉ निलेन शाह, पुणे से डॉ नरेंद्र वैद्य और चंडीगढ़से डॉ रमेश सेन द्वारा 4 लाइव सर्जरियां की। हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी में कठिन मामलों,  घुटने के बदलावके कठिन मामलों और अगर आप सर्जरी में फंस जाते हैं तोकैसे संभालें पर मास्टर पैनल द्वारा  चर्चा की गई

डॉ. शुभंग अग्रवाल ने प्रेस को बताया कि क्षेत्र के सबसेउत्कृष्ट विशेषज्ञ विषयों पर चर्चा की। लगभग 150 ऑर्थोपेडिशियन पंजाब के सभी क्षेत्रों से इसमेगा लाइव सर्जरी वर्कशॉप से लाभान्वित हुए। डॉ शुभंग अग्रवाल के अनुसार, हिप और नी की जोड़ों केदर्द से पीड़ित रोगियों को सुधारी शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओंऔर बेहतर उपचार परिणामों से अत्यधिक लाभ होने वालाहै

About Punjab News Live -PNL

Check Also

सीएम भगवंत मान की पत्नी और बहन पहुंची जालंधर, बालाजी धाम में टेका माथा, सुशील रिंकू को लेकर कही ये बात, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर और …

error: Content is protected !!