Tuesday , May 7 2024
Breaking News

अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, परिवार ने आधिकारिक तौर पर किया ऐलान, पंजाब की इस सीट से खड़ा होगा, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेगा. खडूर साहिब से उसकी उम्मीदवार का ऐलान हुआ है. इन दिनों वो असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. उस पर एनएसए लगाया गया है. अमृतपाल की उम्मीदवारी के ऐलान को लेकर उसके परिवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. अब देखना होगा कि शिरोमणि अकाली दल अमृतपाल सिंह को समर्थन देता है या अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा.

बीते साल अमृतपाल देश में सुर्खियां बना था. अजनाला थाने पर हुए हमले के बाद पंजाब ही नहीं पूरे देश ने अमृतपाल की करतूतें और साजिशें देखी थीं. अपने साथी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को रिहा करने के लिए अमृतपाल और उसके समर्थकों ने पुलिस के साथ हिंसक झड़प की थी. सैकड़ों लोगों ने थाने पर धावा बोल दिया था.

लवप्रीत के पकड़े जाने पर अमृतपाल ने कही थी ये बात

जब पुलिस ने लवप्रीत को पकड़ा तब अमृतपाल कह रहा था कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया. उसने लवप्रीत को रिहा करने और उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की धमकी दी थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने लवप्रीत को रिहा किया था. इसके बाद पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

मशहूर ब्यूटी क्वीन की रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम पर डाली लोकेशन से कातिलों ने ढूंढ कर मारा, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : पूर्व मिस इक्वाडोर कंटेस्टेंट लैंडी पर्रागा गोयबुरो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!