Thursday , November 30 2023
Breaking News

हरियाणा के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाए थे रेप के आरोप, पढ़ें

करनाल, (PNL) : हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खेल मंत्री पर एक जूनियर महिला कोच ने रेप के आरोप लगाए थे। पूरे मामले में जहां महिला कोच की ओर से चंडीगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत देकर केस दर्ज करने और जांच की मांग की थी। संदीप सिंह का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है मैं नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

वहीं  मामले में खेल मंत्री ने भी लिखित शिकायत सूबे के डीजीपी पीके अग्रवाल को की थी। डीजीपी पीके अग्रवाल ने पूरे मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन दिया है। वरिष्ठ आईपीएस अफसर व एडीजीपी ममता सिह के नेतृत्व में एसआईटी कर दिया है। आईपीएस ममता सिंह और आईपीएस अफसर व पंचकूला डीसीपी समर प्रताप सिंह के अलावा एक अन्य एचसीपी अधिकारी राजकुमार कौशिक को इसमें शामिल किया है।

बता दे कि इस मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है, मंत्री पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जहां नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस्तीफे की मांग की थी। वहीं पूरे मामले में अभय चौटाला विधायक इनेलो, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सैलजा, किरण चौधरी, सुधा भारद्वाज सभी एक सुर में उच्चस्तरीय जांच कराने व इस्तीफे की मांग कर रहे थे इन नेताओं का तर्क था बिना इस्तीफा दिए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब के पूर्व सीएस बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह तारा को मिली पैरोल, इस रिश्तेदार की शादी में होगा शामिल, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह …

Italian Trulli
error: Content is protected !!