हरियाणा के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाए थे रेप के आरोप, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 1, 2023
देश विदेश, होम
करनाल, (PNL) : हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खेल मंत्री पर एक जूनियर महिला कोच ने रेप के आरोप लगाए थे। पूरे मामले में जहां महिला कोच की ओर से चंडीगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत देकर केस दर्ज करने और जांच की मांग की थी। संदीप सिंह का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है मैं नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
वहीं मामले में खेल मंत्री ने भी लिखित शिकायत सूबे के डीजीपी पीके अग्रवाल को की थी। डीजीपी पीके अग्रवाल ने पूरे मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन दिया है। वरिष्ठ आईपीएस अफसर व एडीजीपी ममता सिह के नेतृत्व में एसआईटी कर दिया है। आईपीएस ममता सिंह और आईपीएस अफसर व पंचकूला डीसीपी समर प्रताप सिंह के अलावा एक अन्य एचसीपी अधिकारी राजकुमार कौशिक को इसमें शामिल किया है।
बता दे कि इस मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है, मंत्री पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जहां नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस्तीफे की मांग की थी। वहीं पूरे मामले में अभय चौटाला विधायक इनेलो, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सैलजा, किरण चौधरी, सुधा भारद्वाज सभी एक सुर में उच्चस्तरीय जांच कराने व इस्तीफे की मांग कर रहे थे इन नेताओं का तर्क था बिना इस्तीफा दिए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।