पंजाब सरकार ने इन सेंटरों में 8 जनवरी तक किया छुट्टियों का ऐलान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 2, 2023
चंडीगढ़, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने राज्य में अत्यधिक सर्दी होने के कारण सभी आंगनवाड़ी सैंटरों में 8 जनवरी, 2023 तक सर्दियों की छुट्टियाँ की हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए राज्य के सभी आंगनवाड़ी सैंटरों में 8 जनवरी तक छुट्टियाँ की गई हैं। पंजाब के सभी आंगनवाड़ी सैंटर 9 जनवरी, 2023 को खुलेंगे। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से यह छुट्टियां मौसम के ख़राब होने के कारण बच्चों की सेहत के मद्देनज़र की गई हैं।