पंजाब में सोमवार को घने कोहरे और ठंड ने किया जनजवीवन बुरी तरह से प्रभावित
Punjab News Live -PNL
January 2, 2023
अमृतसर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब में सोमवार सुबह से ही घने कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. रोजाना कार से काम पर जाने वालों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 10 बजे तक भी लोग लाइट जलाकर मध्यम गति से वाहन चलाते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा ठंड और कोहरा पड़ने की संभावना है. सोमवार को जालंधर में 8, अमृतसर में 7, लुधियाना में 9 और बठिंडा में 13 प्रतिशत तापमान है.