Sunday , May 12 2024
Breaking News

माता चिंतपूर्णी के मेलों को लेकर आई अहम खबर, प्रशासन ने भक्तों और लंगर लगाने वालों के लिए लगाई कई पाबंदियां, पढ़ें

ऊना, (PNL) : हिमाचल प्रदेश में स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार में 22 से 30 मार्च तक होने वाले चेत के नवरात्रों के उपलक्ष्य में लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को बाबा श्री माई दास सदन में एक बैठक का आयोजन किया गया. एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि मुख्य रूप से मेले में लंगर स्थापना को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. नियमों के अनुसार सड़क के दोनों ओर आमने-सामने लंगर लगाने की इस बार अनुमति नहीं होगी.

इसके अलावा 10 हजार रुपये की जमानत राशि और 10 हजार रुपये लंगर शुल्क जमा करना होगा. ट्रस्ट द्वारा गठित कमेटी लंगर स्थल का निरीक्षण कर लंगर लगाने की अनुमति देगी. मेले में धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा मंदिर में नारियल ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. ढोल, नगारे और चिमटा बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. लंगर संस्थाओं को मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी नियमों का पालन करना होगा.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

अरविंद केजरीवाल बोले-बजरंगबली की कृपा से आपके बीच हूं, AAP को कुचलने में PM ने कसर नहीं छोड़ी, पढ़ें पूरी कांफ्रेंस

नई दिल्ली, (PNL) : तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज से केजरीवाल जोर-शोर …

error: Content is protected !!