मूसेवाला के छोटे भाई ने दरबार साहिब में टेका माथा, पहली बार माता-पिता के साथ पहुंचा, बलकौर सिंह बोले-इस वजह से नहीं लड़ा चुनाव
Punjab News Live -PNL
May 11, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई आज अमृतसर पहुंचा। उसने दरबार साहिब में मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह के साथ माथा टेका। ये पहला मौका है जब छोटे सिद्धू गोल्डन टेंपल आए हैं। परिवार का कहना है कि गुरुओं का आशीर्वाद दिलाने और परिवार की सुख-शांति के लिए ही छोटे सिद्धू को गोल्डन टेंपल लाए हैं।
गोल्डन टेंपल में परिवार ने साधारण श्रद्धालु की तरह माथा टेका, लेकिन सुरक्षा के चलते उन्हें घेरे में रखा गया। लोगों ने उन्हें मिल छोटे सिद्धू के आने की शुभकामनाएं भी दी। कुछ उन्हें देख भावुक भी हुए। वहीं, बलकौर सिंह ने अपने चुनाव ना लड़ने का कारण भी बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि वे इस बार चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन छोटे सिद्धू के कारण व घर के माहौल को देखते हुए उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया।
बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उनके बेहद करीबी हैं। वे उनके चुनाव प्रचार में जरूर जाएंगे। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को याद कर कहा कि वे उनका बेटा है, आज भी दिन में जब भी उसके गीत सुनते हैं तो भावुक हो जाते हैं।