जालंधर, (PNL) : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पंजाब में तकरीबन सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं। शुक्रवार को जालंधर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बलविंदर कुमार ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने डीसी कम चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल को अपने नामांकन सौंपे। बता दें कि रिंकू ने नामांकन दाखिल करते समय काफी भीड़ जुटा रखी थी।
जालंधर की सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक होगा, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दी है जबकि आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू को मैदान में उतारा है। इतना ही नहीं शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री महिंदर सिंह केपी को टिकट दी है। वहीं बसपा ने बलविंदर कुमार को प्रत्याशी बनाया है। बलविंदर ने इससे पहले 2019 में सबको तब हैरान कर दिया था, जब उन्होंने 2 लाख, 4783 वोट हासिल किए थे। बलविंदर के इन आंकड़ों के कारण ही संतोख सिंह चौधरी महज 19 हजार वोट से जीते थे। चौधरी ने 385,712 तो अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल ने 366,221 वोट प्राप्त किए थे। वहीं आप के जस्टिस जोरा सिंह को महज 25 हजार, 467 वोट पड़े थे। बसपा की तरफ से बलविंदर एक मजबूत उम्मीदवार है।