Monday , May 6 2024
Breaking News

जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल ने मारा छापा, बोरियों में 500 किलो सरकारी गेहूं कम निकली, होगा केस दर्ज

जालंधर, (PNL) : वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने बस्ती दानिशमंदा के रसीला नगर में छापा मारा। ये छापा उस समय मारा गया जब सरकारी गेहूं के ट्रक वहां पहुंचे। विधायक ने मौके पर कंडा बुलाकर सभी बोरियां का वजन किया तो दोनों ट्रकों में कुल 500 किलो गेहूं कम पाई गई। उसके बाद शीतल ने मौके पर पुलिस बुलाई। पुलिस ने जांच के लिए दोनों ड्राइवरों को हिरासत में लिया है। शीतल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि जरुरतमंद लोगों को सरकार की तरफ से दी जा रही गेहूं में घपला चल रहा है। बस्तियात में जितने भी ट्रक उतर रहे हैं, उसनें गेहूं कम आ रहा है। इसी के चलते उन्होंने वहां अचानक चेकिंग की तो 500 किलो गेहूं कम पाई गई। विधायक ने कहा की इस घपले के पीछे जितने भी लोग है, उन सभी पर केस दर्ज किया जाएगा।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मर्डर केस में पुलिस ने इस गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, 20 गोलियां मारकर किया था कत्ल, पढ़ें पूरी खबर

जालंधर, (PNL) : इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में पुलिस ने एक और …

error: Content is protected !!