Saturday , April 27 2024
Breaking News

ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर के अंदर तोड़फोड़, खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर के बाहर लिखे नारे, पढ़ें

ब्रिस्बेन, (PNL) : ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों पर हमले लगातार जारी है. इसी के चलते शनिवार को ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ के बाद मंदिर के बाहर खालिस्तान के हक में नारे भी लिखे गए हैं. आस्ट्रेलिया में 15 दिन के अंदर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला हुआ था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था. तब भी तोड़फोड़ के साथ मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. ऐसी घटनाओं से साफ तौर पर शांतिपूर्ण और बहुधर्मी भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समाज में नफरत और बंटवारा करने की कोशिश है.

जानकारी के मुताबिक (3 मार्च) को तड़के सुबह जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए आए थे. इस दौरान ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई. मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए. इस घटना के पीछे खालिस्तानी समर्थक बताये जा रहे हैं. बता दें कि दो महीने के अंदर ऑस्ट्रेलिया में किसी मंदिर से जुड़ी यह चौथी घटना है.

मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि मंदिर के पुजारी और भक्तों ने आज सुबह फोन किया और मुझे हमारे मंदिर की चारदीवारी पर तोड़फोड़ के बारे में सूचित किया. शुक्ला ने कहा कि वे प्रबंधन समिति की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विस्तृत बयान देंगे. इससे पहले, ब्रिस्बेन में एक अन्य हिंदू मंदिर को पाकिस्तान में स्थित खालिस्तान चरमपंथियों से डराने-धमकाने वाले फोन आए थे. द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर के पास रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि मुझे पता है कि हिंदू मंदिरों में क्या हुआ है, नफरत का सामना करना अपने आप में एक बहुत ही दुखद अनुभव है.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : सीएम के रोड शो के लिए विधायक रमन अरोड़ा ने फूंकी जान, सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार पवन …

error: Content is protected !!