Saturday , April 27 2024
Breaking News

Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/punjabnewslive/domains/punjabnewslive.co.in/public_html/wp-content/themes/sahifa/framework/parts/post-head.php on line 73

पीटीयू के स्थापना दिवस पर पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने विश्वविद्यालयों को पंजाब को स्टार्ट-अप हब बनाने के लिए आमंत्रित किया

कपूरथला, (PNL) : तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विश्वविद्यालयों को पंजाब को स्टार्ट-अप हब बनाने के लिए आमंत्रित किया है! उन्होंने आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) जालंधर के पूर्व छात्रों का उदाहरण देते हुए स्टार्टअप एक्टिविटीज को समय की अहम् जरूरत बताया! आई.के.जी पी.टी.यू के एक पूर्व छात्र द्वारा गुड़ को स्टार्टअप के रूप में लेते हुए सफल कंपनी स्थापित करने की उदहारण को उन्होंने मंच से साँझा किया! कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस सोमवार को आई.के.जी पी.टी.यू के 27वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे! कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि वर्तमान में पंजाब में उद्योगों को कुशल कामगारों की सख्त जरूरत है!

उन्होंने बॉयलर उद्योग की आवश्यकता के तथ्यों को साझा करते हुए कहा कि वर्तमान में केवल इस उद्योग को 50 हजार कुशल श्रमिकों की आवश्यकता है, जबकि एक डिग्री या प्रमाण पत्र रखने वाला कुशल श्रमिक राज्य में नहीं मिलता है! उन्होंने स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा या तकनीकी शिक्षा और विश्वविद्यालयों के बीच परस्पर क्रिया एवं तालमेल की कमी को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों को एक साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया! इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा लागू 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों एवं पुराणी पेंशन स्कीम का लाभ तकनीकी विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को भी दिलवाने की सिफारिश का भरोसा दिया!

यूनिवर्सिटी पहुंचने पर रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा, वित्त अधिकारी डॉ. सुखबीर वालिया एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. परमजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री बैंस का गर्मजोशी से स्वागत किया! रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के समक्ष यूनिवर्सिटी के 26 वर्षों के उतार-चढ़ाव, उपलब्धियों एवं पहलकदमियों का विवरण प्रस्तुत किया! इस अवसर पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन सानिध्य में यूनिवर्सिटी में शबद कीर्तन हुआ !

स्थापना दिवस के सांस्कृतिक समारोह की शुरुआत श्री गुरू नानक देव जी सभागार में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस, विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार गुप्ता, आई.ए.एस. सचिव पंजाब स्टेट टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग बोर्ड एवं मेजबान टीम के ज्योति प्रज्जवलन के साथ हुई! इस मौके पर नामवर उद्योगपति हरजिंदर सिंह चीमा, चेयरमैन चीमा बॉयलरज, रोपड़ व सुरेंद्र विक्रम सिंह, फाउंडर वी.टी. नेटज़वेल को यूनिवर्सिटी की तरफ से विशेष रूप से सम्मानित किया गया! यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र (एलुमिनी) राहुल दवेसर, पीपुल मैनेजर माइक्रोसॉफ्ट और कौशल सिंह, सह-संस्थापक व सी.ओ.ओ जैगर केन (स्टार्ट-अप) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया!

इस बीच तकनीकी शिक्षा मंत्री की तरफ से जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार वार्षिक कलैण्डर का भी विमोचन किया गया! कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने दिया, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डीन डॉ. आर.पी.एस बेदी ने रखा! मंच संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार जनसम्पर्क रजनीश शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर पंजाबी डॉ. सरबजीत सिंह एवं डिप्टी लाइब्रेरियन मधु मिड्डा ने किया! सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गिद्दा व भांगड़ा की प्रस्तुति यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस व इसके संबद्ध कालेज सी.टी. कालेज के छात्र-छात्राओं ने दी! समारोह के बाद गुरू का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने पंगत (कतार) में बैठकर गुरू का लंगर छका! समारोह के मेज़बान मंडल में डीन अकादमिक प्रो (डॉ.) विकास चावला, डीन कॉलेज डेवलपमेंट डॉ. बलकार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गौरव भार्गव, डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा मौजूद रहे!

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर में बड़ी वारदात, टक्कर मारकर भाग रहे ट्राली चालक का पीछा करने गया युवक, चालक ने ट्राली नीचे देकर मार डाला, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। …

error: Content is protected !!