पंजाब सरकार ने निकाली बंपर नौकरियां, केबिनेट बैठक में मान सरकार ने लिए बड़े फैसले, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 6, 2023
चंडीगढ़, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मिल्कफेड में 500 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा पंजाब सचिवालय में करीब 150 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। बैठक में पंजाब डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर एजुकेशन नाम बदल दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने स्कूलों के लिए बड़ा फैसला लिया है और स्कूल प्रबंधन सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों और अन्य कार्यों के रखरखाव की व्यवस्था करेग। ऐसा करने से करीब 14000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षकों से सिर्फ पढ़ाने का काम लिया जाएगा।