Saturday , April 27 2024
Breaking News

होशियारपुर में विकास क्रांति रैली : केजरीवाल ने की मान सरकार की तारीफ, कहा-पंजाब में बहुत काम हुआ

होशियारपुर, (PNL) : पंजाब में ‘विकास क्रांति’ के लामिसाल युग की शुरूआत करते हुए पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर के लोगों को 867 करोड़ रुपए के विकास प्रोजैक्टों के उद्घाटन और नींव पत्थर रखते समय ऐलान कर बड़ा तोहफ़ा दिया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब में बहुत काम हुआ है…उत्कृष्ट स्कूल बनाए जा रहे हैं। अमृतसर में एक सरकारी स्कूल बनाया गया है। ऐसा ही स्कूल होशियारपुर में बनाया जा रहा है… अब गरीबों, किसानों और मजदूरों के बच्चे बड़े स्कूलों में पढ़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि आप ही एकमात्र पार्टी है जो कहती है कि हमें वोट दो, हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे।

दोनों नेताओं ने 550 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सरकारी मैडीकल कालेज सहित कई प्रोजैक्टों के नींव पत्थर रखे। शहीद उधम सिंह के नाम पर बनने वाले इस कालेज में एम.बी.बी.एस. की 100 सीटें होंगी और इसमें राष्ट्रीय मैडीकल कमिश्न यू.जी.-एम.एस.आर.-2023 के अंतर्गत 420 बिस्तर वाला अस्पताल अपेक्षित होगा। दोनों मुख्य मंत्रियों ने गाँव खुरालगढ़ में श्री गुरु रविदास जी मैमोरियल और आडीटोरियम एंव ओपन थियेटर भी लोगों को समर्पित किया।

दोनों मुख्य मंत्रियों ने कहा कि 148 करोड़ रुपए की लागत से तैयार यह प्रोजैक्ट लोगो को श्री गुरु रविदास जी महाराज के जीवन और फलसफे के बारे में अवगत करवाने में सहायक होगा। इस दौरान दोनों नेताओं ने 30. 82 करोड़ रुपए की लागत के साथ गाँव बजवाड़ा और किला भैरों में बनने वाले सीवरेज प्रोजैक्ट का नींव पत्थर भी रखा। उन्होंने होशियारपुर में फ़र्द केंद्र के साथ तहसील इमारत के निर्माण का भी नींव पत्थर रखा, जिस पर 5. 29 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

इस इमारत में एस.डी.एम. दफ्तर, एस.डी.एम. अदालत, तहसील दफ़्तर, तहसीलदार अदालत, सब रजिस्ट्रेशन दफ़्तर, कैंटीन, वेटिंग एरिया, मीटिंग रूम, फ़र्द केंद्र, रिकार्ड रूम और अन्य सुविधाएं होंगी। इसी तरह मोहल्ला कच्चा टोबा, न्यू शांति नगर, प्रेमगढ़, न्यू बैंक कालोनी और बूथगढ़ निवासियों को पीने वाले पानी की निर्विघ्न स्पलाई के लिए 1. 94 करोड़ रुपए के प्रोजैक्टों का नींव पत्थर भी रखा गया। दोनों नेताओं ने बालापीर रोड, टांडा रोड से मुख्य सड़क बेगोवाल के निर्माण और बेगोवाल शहर में दोनों तरफ़ इंटरलाकिंग टायलें लगाने के प्रोजैक्ट का भी नींव पत्थर रखा, जिस पर 1. 52 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

इसी तरह फगवाड़ा में भी 14 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कामों का नींव पत्थर रखा गया। गढ़शंकर में 1. 36 करोड़ रुपए की लागत से 100 प्रतिशत वाटर स्पलाई पाईप लाईन बिछाने का नींव पत्थर भी रखा गया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। दोनों मुख्य मंत्रियों ने 22. 68 करोड़ रुपए की लागत से सभी जिलों में खाली पड़ी पंचायती ज़मीनों और चार एकड़ रकबे में खेल मैदानों के निर्माण के लिए एक बड़े प्रोजैक्ट की शुरुआत भी की।

दोनों नेताओं ने हथियारबंद सेना की भर्ती परीक्षा के लिए लड़कों और लड़कियों के प्रशिक्षण के लिए 26. 96 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए एस.बहादर अमी चंद सोनी इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भी किया ताकि युवाओं को हथियारबंद सेना में दाख़िला लेने की सुविधा दी जा सके। उन्होंने 5. 75 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाए गए 30 बिस्तरों वाले मदर एंड चाइल्ड अस्पताल विंग के लिए नई इमारत भी समर्पित की। दोनों मुख्य मंत्रियों ने गढ़शंकर में 0. 80 करोड़ की लागत से हाल ही में अपग्रेड किया सब डिवीज़न अस्पताल भी लोगों को समर्पित किया।

इसी तरह माहिलपुर में नए बने आम आदमी क्लीनिक को भी दोनों मुख्य मंत्रियों द्वारा लोगों को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि 0. 5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया यह क्लीनिक लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। दोनों नेताओं ने हरियाणा नगर कौंसिल के लिए 3. 14 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज की सुविधा देने का भी ऐलान किया।

दोनों मुख्य मंत्रियों ने 500 व्यक्तियों की सामर्थ्य वाला मल्टीपर्पज़ हाल भी दसूहा के लोगों को समर्पित किया, जहाँ लोग कम कीमत पर विवाह, समागम, सभा, मीटिंग और अन्य काम कर सकेंगे। यह प्रोजैक्ट 1. 42 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इसी तरह जल स्पलाई योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत आई है। कालोवाल और मीरपुर कोटली के लोगों को 1. 59 करोड़ रुपए की लागत वाले ट्यूबवैल, सिविल वर्क और ओ.एच.एस.आर प्रोजैक्ट तोहफ़े के तौर पर दिए गए है। टाहली और बघौरा (चब्बेवाल) के लोगों को क्रमअनुसार 0. 15 करोड़ और 0. 20 करोड़ रुपए की लागत से नए ट्यूबवैल का तोहफ़ा दिया गया।

लोगों को पीने योग्य पीने वाले पानी की स्पलाई को यकीनी बनाने के लिए दोनों मुख मंत्रियों ने मुकेरियाँ के सीबो चैक, भोजपुर, अब्दुल्लापुर और कालू चांग गाँवों के निवासियों को 1. 85 करोड़ रुपए की लागत के साथ ट्यूबवैल, सिविल वर्क और ओ.एच.एस.आर सहित जल स्पलाई योजना का तोहफ़ा भी दिया। उन्होंने ढिल्लवां शहर में 1. 53 करोड़ रुपए और नडाला शहर में 1. 18 करोड़ रुपए के विकास कार्यों और एन.पी.भुलत्थ में नए बने क्लस्टर फायर ब्रिगेड दफ़्तर का उद्घाटन किया। जो कि 0. 45 करोड़ रुपए की लागत से अन्य पड़ोसी यू.एल.बीज नडाला, ढिल्लवां और बेगोवाल को और 1 करोड़ रुपए की लागत से नडाला, ढिल्लवां, भुलत्थ और बेगोवाल के आम आदमी कलीनिकों को जोड़ेगा।

दोनों मुख्य मंत्रियों ने होशियारपुर के लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में आठ लेन अथलैटिकस सिंथेटिक ट्रैक और सरकारी कालेज, टांडा में 6-6 करोड़ रुपए की लागत से आठ लेन अथलैटिकस सिंथेटिक ट्रैक बनाने की योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने होशियारपुर में 6. 77 करोड़ की लागत से ज़िला अस्पताल की इमारत की मुरम्मत और नवीनीकरण का भी ऐलान किया। इसी तरह उन्होंने कम्युनिटी हैल्थ सैंटर गढ़दीवाला को 8. 05 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड करने, सी.एच.सी टांडा को 2. 40 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड करने और सी.एच.सी बुढाबाद को 2.26 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड करने का ऐलान भी किया।

दोनों मुख्य मंत्रियों ने यह भी कहा कि टांडा में पाँच करोड़ रुपए की लागत से एस.डी.एम. दफ्तर और अदालत, तहसीलदार दफ़्तर और कचहरी, वेटिंग एरिया, मीटिंग हाल, फ़र्द केंद्र, रिकार्ड रूम और अन्य सुविधाओं के साथ नई तहसील की इमारत बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि खरखाण, पिप्पलवाला, बूथगढ़, नारी, सिंघपुर, भाम, ढड्डे कटवाल, हरसा मानसर, अंबाला जट्टा, कोई, झज्ज, कुराला कलाँ, तलवंडी डंडीयां, बाबक, भंबोतर, चमूही, साठवां, संसारपुर, सफदरपुर, तलवाड़ा सिटी, रामगढ़ सीकरी, दारापुर, बहेड़ा, मस्तपुर, मिर्जापुर खडियाला, भागोवाल और माहिलपुर में 6. 96 करोड़ की लागत से आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। इसी तरह उन्होंने बताया कि होशियारपुर- 1 भूंगा, टांडा, दसूहा और श्री हरगोबिंदपुर ब्लाकों में नई लाईब्रेरी खोलने पर 2. 56 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

———

Read in English

Hoshiarpur, (PNL): Ushering in an unprecedented era of ‘Development Revolution’ in Punjab, Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal welcomed the people of Hoshiarpur by inaugurating and laying foundation stones of development projects worth Rs 867 crore. Gave a big gift by announcing the time. During this, Kejriwal said that a lot of work has been done in the field of education in Punjab…excellent schools are being built. A government school has been built in Amritsar. A similar school is being built in Hoshiarpur… Now the children of poor, farmers and laborers will study in big schools. Kejriwal said that AAP is the only party which says vote for us, we will give good education to your children.

Both the leaders laid the foundation stones of several projects including the Government Medical College to be built at a cost of Rs 550 crore. In this college built in the name of Shaheed Udham Singh, M.B.B.S. It will have 100 seats and a 420 bedded hospital is expected under the National Medical Commission UG-MSR-2023. Both the Chief Ministers also dedicated Shri Guru Ravidas Ji Memorial and Auditorium and Open Theater in village Khuralgarh to the people.

Both the Chief Ministers said that this project, prepared at a cost of Rs 148 crore, will be helpful in making people aware about the life and philosophy of Sri Guru Ravidas Ji Maharaj. During this, both the leaders also laid the foundation stone of the sewerage project to be built in village Bajwada and Kila Bhairon at a cost of Rs 30.82 crore. He also laid the foundation stone for the construction of Tehsil building along with Fard Center at Hoshiarpur, which will cost Rs 5.29 crore.

SDM in this building. Office, S.D.M. There will be court, tehsil office, tehsildar court, sub-registration office, canteen, waiting area, meeting room, fard center, record room and other facilities. Similarly, the foundation stone of projects worth Rs 1.94 crore was also laid for uninterrupted supply of drinking water to the residents of Mohalla Kachcha Toba, New Shanti Nagar, Premgarh, New Bank Colony and Boothgarh. Both the leaders also laid the foundation stone of the project of construction of Balapir Road, main road from Tanda Road to Begowal and installation of interlocking tiles on both sides in Begowal city, which will cost Rs 1.52 crore.

Similarly, in Phagwara also the foundation stone of various development works worth Rs 14 crore was laid. The foundation stone for laying 100 percent water supply pipeline at a cost of Rs 1.36 crore was also laid in Garhshankar, which has brought great relief to the people. Both the Chief Ministers also launched a major project for the construction of sports grounds on vacant panchayat lands and four acres of area in all the districts at a cost of Rs 22.68 crore.

Both the leaders also inaugurated the S. Bahadar Ami Chand Soni Institute built at a cost of Rs 26.96 crore for training boys and girls for the Armed Forces Recruitment Examination so that the youth can be facilitated to join the Armed Forces. Could. He also dedicated the new building for the 30 bedded Mother and Child Hospital wing constructed with a cost of Rs 5.75 crore. Both the Chief Ministers also dedicated to the people the recently upgraded Sub Divisional Hospital at Garhshankar at a cost of Rs 0.80 crore.

Similarly, the newly built Aam Aadmi Clinic in Mahilpur was also dedicated to the people by both the Chief Ministers. He said that this clinic, built at a cost of Rs 0.5 crore, will prove helpful in providing standard health services to the people. Both the leaders also announced to provide sewerage facility for Haryana Municipal Council at a cost of Rs 3.14 crore.

Both the Chief Ministers also dedicated a multipurpose hall with a capacity of 500 persons to the people of Dasuha, where people will be able to hold marriages, functions, gatherings, meetings and other functions at low cost. This project has been completed at a cost of Rs 1.42 crore. Similarly, the water supply scheme has cost Rs 100 crore. Tube wells, civil works and OHSR projects worth Rs 1.59 crore have been given as a gift to the people of Kalowal and Mirpur Kotli. The people of Tahli and Baghaura (Chabbewal) were gifted new tube wells at a cost of Rs 0.15 crore and Rs 0.20 crore respectively.

To ensure supply of potable drinking water to the people, both the Chief Ministers approved construction of tube well, civil work and OH to the residents of Seebo Chowk, Bhojpur, Abdullahpur and Kalu Chang villages of Mukerian at a cost of Rs 1.85 crore. Also given the gift of water supply scheme including S.S.R. He inaugurated development works worth Rs 1.53 crore in Dhillwan town and Rs 1.18 crore in Nadala town and newly constructed Cluster Fire Brigade office at N.P.Bhulath. Which will connect other neighboring ULBs Nadala, Dhillwan and Begowal at a cost of Rs 0.45 crore and Aam Aadmi Clinics of Nadala, Dhillwan, Bhulatha and Begowal at a cost of Rs 1 crore.

Both the Chief Ministers also announced plans to construct an eight-lane athletics synthetic track at Lajwanti Outdoor Stadium, Hoshiarpur and an eight-lane athletics synthetic track at Government College, Tanda at a cost of Rs 6 crore each. He also announced the repair and renovation of the district hospital building in Hoshiarpur at a cost of Rs 6.77 crore. Similarly, he approved upgrading of Community Health Center Garhdiwala at a cost of Rs 8.05 crore, upgrading of CHC Tanda at a cost of Rs 2.40 crore and upgrading of CHC Budhabad at a cost of Rs 2.26 crore.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम, सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में दो और आरोपी पकड़े, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!