Sunday , April 28 2024
Breaking News

ग्राउंड रिपोर्ट : जालंधर में चुनाव आचार संहिता लागू होने से 39.03 करोड़ रुपए के विकास कार्य अटके

जालंधर, (PNL) : आगामी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर जालंधर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 39.03 करोड़ रुपये के विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं, जिससे शहर का विकास बीच में रूक गया है। जानकारी के अनुसार नगर निगम जालंधर ने बिल्डिंग एंड रोड शाखा के 35.89 करोड़ रुपये से संबंधित कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं।

इसमें गार्डन रेस्तरां के सामने कूल रोड (20.28 लाख) तक मौजूदा सड़क का निर्माण, गांवों दकोहा (37.96 लाख) में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाना, आदर्श नगर में फुटपाथ निर्माण (46.12 लाख), विजय नगर में आर.एम.सी. की लेयर लगाना (30.98 लाख), इस्लामगंज में शहनाई पैलेस के पास आर.एम.सी. लगाना (36.28 लाख), गुरु नानक पुरा और एकता नगर में टाइलें लगाना (37.60 लाख), चौगिट्टी में आर.एम.सी. लगाना (36.04 लाख), गोपाल नगर में सड़क निर्माण कार्य (23.51 लाख), आदर्श नगर में फुटपाथ (42 लाख), होशियारपुर रोड से लद्देवाली बैकसाइड इंपीरियल मेनर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने (30.82 लाख), सहदेव मार्केट में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने (29.19 लाख), गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के बाहर फुटपाथ का निर्माण (13.99 लाख), गदईपुर के पास सी.सी. गलियों का निर्माण (47.53 लाख), अटारी बाजार में सी.सी. गलियों का निर्माण (5.85 लाख), नीरज हैंडलूम के पास अटारी बाजार में सी.सी. गलियों का निर्माण (4.79 लाख), लंबा पिंड में सी.सी. गलियों का निर्माण (18.23 लाख) का काम शामिल है।

इसके अलावा गुरुद्वारा छेवीं पातशाही के पास लम्मा पिंड में सी.सी. गलियों का निर्माण (15.29 लाख), किशनपुरा में सी.सी. गलियों का निर्माण (24 लाख), लक्ष्मीपुरा में सी.सी. गलियों का निर्माण (42 लाख), सिद्ध मोहल्ला में पार्क का निर्माण (8 लाख), भगत सिंह कॉलोनी में पार्क का निर्माण (6 लाख), नगरा गांव में सी.सी. गलियों का निर्माण (20 लाख), मुख्य बाजार भार्गव कैंप में इंटरलॉकिंग टाइल्स की फिक्सिंग (24 लाख), संत नगर में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाना (21.89 लाख), जैना नगर में सी.सी. गलियों का निर्माण (35 लाख), दशमेश नगर में सी.सी. गलियों का निर्माण (45 लाख), देयोल नगर में सी.सी. गलियों का निर्माण (12.67 लाख), भाई बचितर सिंह पार्क बस्ती मिठू की मरम्मत एवं विकास (7.34 लाख), न्यू रसीला नगर में सी.सी. गलियों का निर्माण (25.16 लाख), शामिल है।

इसी प्रकार विर्क एंक्लेव में बीएम एवं पीसी लगाने का कार्य (45 लाख), टावर एन्क्लेव में मुख्य सड़कों की मम्मत का कार्य (45 लाख), मॉडल हाउस में बीएम एवं पीसी का बिछाने का कार्य (45 लाख), सलेमपुर टी पॉइंट पर सड़क का काम (20 लाख), सब्जी मंडी से जेल चौक तक बीएम एवं पीसी लगाने का काम (22 लाख), न्यू डिफेंस कॉलोनी में बीएम एवं पीसी का का काम (47.98 लाख), लोरेंगो होटल के सामने सड़क (21.60 लाख), मीठापुर रोड की रिकार्पेटिंग और विस्तार (1.72 करोड़), लिंक रोड की रिकार्पेटिंग (1.32 करोड़), मॉडल टाउन में गलियों को पक्का करना और बिछाना (1.12 करोड़), भगवान परशुराम मार्ग की रिकार्पेटिंग (1.59 करोड़), अर्बन एस्टेट फेज-2 में सड़कों का निर्माण (1.93 करोड़), अर्बन एस्टेट से वाडल चौक तक रिकार्पेटिंग (1.25 करोड़), वार्ड नंबर 79 व 71 में सड़कों को पक्का करना (1.10 करोड़), मकसूदां चौक से बिधिपुर फाटक तक सड़क पक्का करना (2.22 करोड़), गौतम नगर में गलियों का निर्माण (80 लाख), कपूरथला चौक से सब्जी मंडी चौक तक सड़क पक्का करना (95 लाख), संसारपुर और सोफी पिंड में विभिन्न गलियों का निर्माण (90 लाख) मेन रोड डिफेंस कॉलोनी की रिकार्पेटिंग (68.12 लाख), पीपीआर माल रोड की रिकार्पेटिंग (82.77 लाख), अर्बन एस्टेट फेज टू ब्लॉक ए में सड़कों का निर्माण (93.85 लाख), कबीर विहार में गलियों का निर्माण (59.17 लाख), विकासपुरी में सड़कें (10.33 लाख), सिद्ध मोहल्ले में सड़कों का निर्माण (12.49 लाख), जिंदा रोड से अमृत विहार तक सड़क निर्माण (22.14 लाख), 120 फीट रोड पर अग्निशमन केंद्र का निर्माण (1.21 करोड़) एवं सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में फायर स्टेशन का निर्माण (1.21 करोड़) सहित अन्य कार्यों के लिए नगर निगम द्वारा निविदा दी गई थी।

हालांकि, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हुआ था, जिससे आम आदमी निराश था। इन सभी परियोजनाओं पर काम शुरू करने की पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी लेकिन उपचुनाव की घोषणा होते ही काम अटक गया। लेकिन, अधिकारी इसे एक सतत प्रक्रिया बता रहे हैं जो एमसीसी हटने के बाद पूरी होगी। नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने संपर्क करने पर कहा कि आचार संहिता हटने के बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

डिवाइन हीलिंग मंडल ने पंजाब में अग्रणी रिग्रेशन थेरेपी प्रमाणन की शुरुआत की

जालंधर, (PNL) : पंजाब में समग्र उपचार पद्धतियों के लिए एक अग्रणी प्रयास में, प्रसिद्ध डिवाइन …

error: Content is protected !!