Thursday , November 30 2023
Breaking News

जालंधर देहात में गन-प्वाइंट पर कारें लूटने वाली गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार

जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। देहात में गन-प्वाइंट पर कारें लूटने वाली गैंग का देहात पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसपी इनवेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में बनी टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक बोलेरो, एक आल्टो कार, एक बाइक और एक माउजर बरामद किया है। आरोपियों की पहचान करतारपुर के गांव भतीजा के रहने वाले आग्यिपाल सिंह, मकसूदां के जसकीरत सिंह उर्फ जस्सा और करतारपुर के हैप्पी के रूप में हुई है।

एसपी मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि उक्त गैंग जालंधर देहात के एरिया में गन-प्वाइंट पर कारें लूटता था। इन्होंने 26 अप्रैल को धोगड़ी से एक बोलेरो कार और डीएवी यूनिवर्सिटी के छात्र से आल्टो कार लूटी थी। इसके अलावा वहीं से बाइक भी लूटी थी। इसी गैंग को पकड़ने के लिए स्पैशल ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली ने अपनी टीमें बनाई, जिसके चलते टीम ने गैंग के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जब टीम आग्यिपाल को पकड़ने उसके घर पहुंची तो उसने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया, जिससे उसकी टांग भी टूट गई थी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब के पूर्व सीएस बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह तारा को मिली पैरोल, इस रिश्तेदार की शादी में होगा शामिल, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह …

Italian Trulli
error: Content is protected !!