Sunday , April 28 2024
Breaking News

बड़ी खबर : कनाडा में 17 करोड़ रुपए की गाड़ियां चुराने के मामले में 47 पंजाबी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

टोरंटो, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर कनाडा से आ रही है। कनाडा के पील रीजनल पुलिस ने एक विशेष अभियान ‘प्रोजेक्ट स्टालियन’ के तहत कार चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 119 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 556 कारें बरामद की गई हैं। टोरंटो पुलिस अधीक्षक रॉब ट्रेवनर ने बताया कि कुल 119 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 556 कारें बरामद की गयी हैं, जिनकी कीमत 17 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पंजाबी मूल के 47 लोग हैं। नवंबर 2022 में इस मामले की जांच शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद वाहन चोरी के मामले दोगुने हो गए थे। तब से की गई जांच में 119 लोगों को ट्रेस किया गया था, जिनमें 47 पंजाबी थे। इन सभी को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

डिवाइन हीलिंग मंडल ने पंजाब में अग्रणी रिग्रेशन थेरेपी प्रमाणन की शुरुआत की

जालंधर, (PNL) : पंजाब में समग्र उपचार पद्धतियों के लिए एक अग्रणी प्रयास में, प्रसिद्ध डिवाइन …

error: Content is protected !!