Sunday , April 28 2024
Breaking News

पंजाब बजट 2023 : वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पेश किया 1.96 लाख करोड़ रुपए का बजट, कपूरथला और होशियारपुर में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज, पढ़ें मान सरकार का पूरा पहला बजट

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार एक लाख 96 हजार 462 करोड़ का कुल बजट पेश कर रही है। पिछले साल से ये 26 फीसदी अधिक है। हरपाल चीमा ने कहा कि इस बार का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सारे वादे और गारंटी सरकार पूरी करेगी।

पढ़ें बजट

बजट में होशियारपुर और कपूरथला में दो नए मेडिकल कालेज बनाने का एलान किया गया है
मोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़ तय किए गए हैं।

परिवार व सेहत विभाग के लिए 4781 करोड़ का बजट रखा

142 आम आदमी क्लीनिक जल्द शुरू होंगे। आम आदमी क्लीनिकों से 10 लाख मरीजों को फायदा मिला।

सेकेंडरी अस्पतालों के लिए नए प्रोजेक्ट के लिए 39 करोड़ का शुरुआती बजट रखा गया

कैंसर से निपटने के लिए न्यू चंडीगढ़ में स्थापित अस्पताल के लिए 17 करोड़ का बजट

नशा मुक्ति केंद्र को चलाने और अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ का बजट

24 इमरजेंसी सेवाओं के लिए 61 करोड़ का बजट रखा गया है।

जल्दी ही राज्य की नई स्पोर्ट्स नीति आएगी, जिसके लिए 258 करोड़ का बजट रखा गया है।

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के लिए 53 करोड़ तय किए गए हैं।

तीन करोड़ से खेलों का सामान खरीदा जाएगा
मेडिकल शिक्षा व खोज के लिए 1015 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

शिक्षा क्षेत्र के लिए स्कूल और हायर एजुकेशन के उचित इंतजाम होंगे।

सरकारी स्कूलों का बजट 99 करोड़ का किया।
अध्यापकों की स्किल सुधारने के लिए 20 करोड़ का बजट तय।

अध्यापक केवल पढ़ाएंगे, स्कूलों से जुड़ा सारा काम एस्टेट मैनेजर देखेंगे।

स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 200 करोड़ का शुरुआती बजट रखा

विभिन्न स्कॉलरशिप योजना के लिए 78 करोड़ रखे गए

उच्च शिक्षा के लिए रोजगार व कोचिंग का इंतजाम होगा। कॉलेज के लिए 68 करोड़ का बजट रखा

लंपी बीमारी से निपटने के इंतजाम पूरे हैं। अफ्रीकन फ्लू से बचाने के लिए 25 करोड़ रखे गए हैं।
पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल इलाज यूनिट शुरू होगी।

मछली पालन के लिए उचित इंतजाम किए जाएंगे।
पर्यावरण को बचाने के लिए एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

मिल्क फेड को 100 करोड़ दिए जाएंगे। इससे मिल्कफेड अपना नेटवर्क बढ़ाएगा। साथ ही उसके उत्पाद विदेशों में भेजे जाएंगे।

मार्कफेड को 100 करोड़ दिए जाएंगे।
सरसों की प्रोसेसिंग के लिए 2 नई मिल स्थापित होंगी।

पंजाब में बुनियादी ढांचा विकास के लिए 26,295 करोड़ रुपए का बजट आवंटन का एलान वित्त मंत्री ने अपने बजट में किया. यह पिछले वर्ष की तुलना में 13% ज्यादा है.

पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 3,751 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि जारी करने का सरकार ने फैसला लिया. यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 19% अधिक है.

सामाजिक कल्याण एवं सामाजिक न्याय के लिए 8,678 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 17% अधिक है.

ग्रामीण विकास और पंचायतों के लिए 3,319 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान. पिछले वर्ष की तुलना में 11% की ज्यादा.

लोकल बॉडी और नगरीय विकास के लिए 6,596 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित.

घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी प्रदान करने के लिए 7,780 करोड़ रुपये आवंटित.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : सीएम के रोड शो के लिए विधायक रमन अरोड़ा ने फूंकी जान, सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार पवन …

error: Content is protected !!