Saturday , April 27 2024
Breaking News

बड़ी खबर : पेट्रोल पर चलने वाले दोपहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन कर दी गई बंद, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है. यूटी प्रशासन की ओर से जारी इलेक्ट्रिक पॉलिसी के तहत पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन अगले 5 साल के लिए कैप कर दिया गया था. ये आदेश सिर्फ चंडीगढ़ में ही लागू होंगे. इस आदेशों के बाद पेट्रोल दोपहिया वाहनों की बिक्री एक तरह से बंद ही हो जाएगी.

कैपिंग के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया गया है. इसलिए इलेक्ट्रिक नीति को लागू करने के लिए गैर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन तत्काल बंद करने का निर्णय लिया गया है.

पॉलिसी के तहत 10 फरवरी, 2023 या उसके बाद बेचे जाने वाले गैर-इलेक्ट्रिक (पेट्रोल से चलने वाले) दोपहिया वाहनों का पंजीकरण चालू वित्त वर्ष में यानी 31 मार्च तक नहीं किया जाएगा. पेट्रोल दोपहिया वाहनों के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल 2023 से फिर से शुरू होगा और पंजीकरण चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित सीमा के अनुसार किया जाएगा.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : सीएम के रोड शो के लिए विधायक रमन अरोड़ा ने फूंकी जान, सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार पवन …

error: Content is protected !!