पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने दिया इस पद से इस्तीफा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 25, 2023
चंडीगढ़, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पंजाब विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा विधानसभा कार्यालय को मिल गया है। अब इस पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फैसला लेंगे। जानकारी के अनुसार विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पंजाब विधानसभा की सरकारी आश्वासन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। इस समिति का कार्य विधानसभा में सरकार द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर दिए गए आश्वासनों की निगरानी और उनकी पूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित है। बता दें कि कुंवर विजय प्रताप सिंह आप से नाराज चल रहे हैं।