Sunday , May 5 2024
Breaking News

Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/punjabnewslive/domains/punjabnewslive.co.in/public_html/wp-content/themes/sahifa/framework/parts/post-head.php on line 73

पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, एक हफ्ते में पकड़ा 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नशा, 258 तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबरपंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, एक हफ्ते में पकड़ा 200 करोड़ रुपए का नशा, 258 तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़, (PNL) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू की गई नशों के विरुद्ध चल रही निर्णायक जंग के बीच पंजाब पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) के तहत पिछले सप्ताह में राज्य भर में नशों का कारोबार कर रहे 31 व्यावसायिक समेत 194 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर 258 नशा-तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को यहां साप्ताहिक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने 41.26 किलो हेरोइन, 13.55 किलो अफीम, 53.25 किलो गांजा, 4.81 क्विंटल चूरा पोस्त भी बरामद की है। और फार्मा ओपिओइड की 5.28 लाख टैबलेट्स/कैप्सूल्स/इंजेक्शन्स/ शीशियों के अलावा उनके कब्जे से 20.48 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस की तरफ से बरामद इस नशे की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह एनडीपीएस मामलों में 15 और घोषित अपराधियों (पीओज़)/भगोड़ों को गिरफ्तार करने के साथ 5 जुलाई, 2022 को पीओज़/भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान शुरू होने के बाद से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 623 तक पहुंच गई है।

आईजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने चीनी पतंग की डोर का व्यापार करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और 176 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के बाद 10,269 चीनी डोर के बंडल बरामद किए गए हैं और इस खतरनाक चीनी डोर को बेचने में शामिल 188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस चीनी डोर को खरीदने एवं बेचने में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

जि़क्रयोग्य है कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सी.पीज़/एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले, ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से जुड़े मामलों की बारीकी से पड़ताल करें, भले ही उनसे मामूली मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई हो।

इस बीच, पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती राज्य में नशों के खतरे से निपटने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम शुरू की गई है। डीजीपी ने सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सख़्ती से आदेश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में सभी हॉटस्पॉट्स की पहचान करें जहां ड्रग्स के खरीदने व बेचने का चलन आम है और अपने अधिकार क्षेत्र में सभी शीर्ष ड्रग तस्करों की भी पहचान करें। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को गिरफ्तार किए गए सभी नशा-तस्करों की संपत्ति को प्रभावी ढंग से ज़ब्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनकी अवैध कमाई ज़ब्त की जा सके।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मर्डर केस में पुलिस ने इस गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, 20 गोलियां मारकर किया था कत्ल, पढ़ें पूरी खबर

जालंधर, (PNL) : इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में पुलिस ने एक और …

error: Content is protected !!