Sunday , May 5 2024
Breaking News

‘अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो मोदी जी फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता’, दिल्ली CM का PM पर वार, पढ़ें

नई दिल्ली, (PNL) : शराब घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP चिल्लाकर शराब घोटाला कह रही है. सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी इसकी जांच में जुटी हैं, लेकिन जांच में क्या मिला? ED और CBI ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ED के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखें हैं.

उन्होंने कहा कि ED सीजर मेमो के मुताबिक, 4 फोन ED के पास हैं और 1 फोन CBI के पास है, बाकी 9 फोन जिंदा हैं, कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है. वो मनीष सिसोदिया के फोन नहीं हैं. ED और CBI ने कोर्ट को गुमराह किया और कोर्ट में झूठा सबूत पेश किया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ED और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया, और झूठा सबूत कोर्ट के सामने पेश किया. झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई चंदन रेड्डी हैं, उनसे सीबीआई क्या उगलवाने की कोशिश कर रही थी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

गतके को बढ़ावा देने के लिए हरजीत ग्रेवाल ‘सिख अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर …

error: Content is protected !!