Saturday , April 27 2024
Breaking News

अब गर्मी ढहाएगी सितम! पंजाब में इस हफ्ते 38 डिग्री तक चला जाएगा पारा, छूटेंगे पसीने, पढ़ें मौसम अपडेट

चंडीगढ़, (PNL) : गर्मी ने हफ्तों की राहत के बाद फिर रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पंजाब में रविवार (9 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस साल का सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग ने बताया है कि तापमान में यह बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी.

इससे पहले 15 मार्च को अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो 34.3 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार (8 अप्रैल) को पंजाब में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस था.

3-5 डिग्री बढ़ सकता है पारा

मौसम विभाग ने पहले रविवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन अब संशोधित पूर्वानुमान में कहा है कि अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना नहीं है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3-5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी. पंजाब में गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो शनिवार को 38 डिग्री तक छू सकता है.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम, सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में दो और आरोपी पकड़े, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में …

error: Content is protected !!