Sunday , April 28 2024
Breaking News

एनआईए ने गृह मंत्रालय को सौंपी देश के बाहर बैठे कुख्यात 28 गैंगस्टरों की सूची, गोल्डी बराड़ का नाम भी शामिल, पढ़ें

नई दिल्ली, (PNL) : केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गैंगस्टरों से जुड़े मामलों की जांच के बाद करीब 28 गैंगस्टरों के नाम पर उनकी कार्रवाइयों की सूची गृह मंत्रालय को सौंपी गई है. ये गैंगस्टर पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों से जुड़े हैं, जो विदेश में रहकर भारत में टारगेट किलिंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.अब इन गैंगस्टर्स को भारत लाने की रणनीति बनाई जा रही है।

1. गोल्डी बराड़ उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह – कनाडा/यूएसए
2. अनमोल बिश्नोई – अमेरिका
3. कुलदीप सिंह-यूएई
4. जगजीत सिंह- मलेशिया
5. धरम कहलों-अमेरिका
6. रोहित गोदारा- यूरोप
7. गुरविंदर सिंह- कनाडा
8. सचिन थापन- अजरभाईजान
9. सतवीर सिंह- कनाडा
10. सांवर ढिल्लों- कनाडा
11. राजेश कुमार- ब्राजील
12. गुरपिंदर सिंह- कनाडा
13. हरजोत सिंह गिल- अमेरिका
14. दरमनजीत सिंह उर्फ ​​दरमन कहलों- अमेरिका
15. अमृतपाल- अमेरिका
16. सुखदुल ही उर्फ ​​सुखा दुनेके- कनाडा
17. गुरपिंदर सिंह उर्फ ​​बाबा डल्ला- कनाडा
18. सतवीर सिंह वारिंग उर्फ ​​सैम- कनाडा
19. लखबीर सिंह लंडा- कनाडा
20. अर्शदीप सिंह उर्फ ​​डल्ला- कनाडा
21. चरणजीत सिंह उर्फ ​​रिंकू बेहला- कनाडा
22. रामदीप सिंह उर्फ ​​रमन जज- कनाडा
23. गौरव पटियाला उर्फ ​​लक्की पटियाला- आर्मीनिया
24. सुप्रीप सिंह हैरी चाथा- जर्मनी
25. रमनजीत सिंह उर्फ ​​रोमी- हांगकांग
26. मनप्रीत सिंह उर्फ ​​पिता – फिलीपींस
27. गुरजंट सिंह जुंता- ऑस्ट्रेलिया
28. संदीप ग्रेवाल उर्फ ​​बिल्ला उर्फ ​​सनी ख्वाजके- इंडोनेशिया

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : सीएम के रोड शो के लिए विधायक रमन अरोड़ा ने फूंकी जान, सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार पवन …

error: Content is protected !!