Saturday , May 4 2024
Breaking News

जालंधर : जीएसटी विभाग के शिकंजे में फंसा Broadway इमीग्रेशन, तीन घंटे तक चली सर्च में मिले अहम दस्तावेज, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : कपूरथला चौक के पास स्थित ब्रॉडवे इमीग्रेशन पर जीएसटी विभाग की टीम ने शिकंजा कसा है। करोड़ों रुपए की टर्नओवर वाली इस कंपनी के दफ्तर में जीएसटी के 3 ईटीओ और इंस्पेक्टरों सहित 15 लोगों की टीम ने  दबिश दी है। एईटीसी शुभी आंगरा के आदेश पर कार्रवाई की गई है। टीम ने फर्म के कारोबार, कमाई सेवाओं के तौर तरीकों, टैक्स रिटर्न के साथ बिजनेस डाक्यूमेंट्स की तुलना की है। करीब 3 घंटे टीम फर्म के ऑफिस में रही। टीम को वहां से अहम दस्तावेज मिले हैं।

टैक्सशन विभाग के जानकार बताते हैं कि इमीग्रेशन कंपनियों के सर्वेक्षण की मुख्य वजह इस बात का अंदेशा है कि वह रकम का बड़ा हिस्सा बगैर बैंकिंग ट्रांजेक्शन के लेते हैं। इससे कमाई का बड़ा हिस्सा छिपा लेते हैं, इसका पूरा टैक्स नहीं देते। ओवरसीज एजुकेशन से जुड़े लोग जो सर्विस फीस लेते हैं, उनकी रसीद पर फीस की रकम नॉमिनल दर्ज की जाती है जबकि बाकी मोटी रकमें सीधे जेब में डाल ली जाती हैं। इस तरीके से इनकम टैक्स को चोरी भी हो जाती है। फिलहाल जो सर्वेक्षण हो रहे हैं, पूरी जांच पड़ताल के बाद टैक्स जमा कराने में की गई गड़बड़ियां साफ होंगी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में BJP ने नियुक्त किए हलका इंचार्ज, विजय सांपला का नाम भी शामिल, जालंधर की इस नेता को सौंपी कमान, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में 13 हलकों के इंचार्ज और कंवीनरों …

error: Content is protected !!