Sunday , April 28 2024
Breaking News

शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भेजा, पढ़ें

नई दिल्ली, (PNL) : शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली अब तिहाड़ जेल में मनेगी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सिसोदिया को 2 दिन की रिमांड के बाद आज (6 मार्च) को कोर्ट में पेश किया गया था. जज ने AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के अंदर सीबीआई के वकील ने सिसोदिया पर आरोप लगाया कि इनके आचरण से गवाह भी डर रहे हैं और उन्हें डराया जा रहा है. जिसका सिसोदिया कड़ा विरोध कर रहे हैं.

साथ ही CBI के वकील ने कहा, “इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं. बता दें कि सिसोदिया को दिल्ली के शराब घोटाले केस में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला 2021 में पेश की गई दिल्ली की नई शराब ब्रिकी नीति से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने साल 2021 में शराब बिक्री के लिए कुछ नीतियां बनाई थी जिसमें घोटाला होने का आरोप है. बाद में घोटाले का विवाद बढ़ता चला गया था, जिसके बाद विवाद बढ़ने पर इसे रद्द भी कर दिया गया था.इस

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : सीएम के रोड शो के लिए विधायक रमन अरोड़ा ने फूंकी जान, सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार पवन …

error: Content is protected !!