Sunday , April 28 2024
Breaking News

बिग ब्रेकिंग : पंजाब में रिश्वत लेता आप विधायक का पीए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, विधायक को भी हिरासत में लेने की खबर

बठिंडा, (PNL) : पंजाब के बठिंडा से आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है। बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता के पीए को विजिलेंस ने 4 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कोटफत्ता का पीए बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचा था। गांव घुद्दा के सरपंच का बिल पास करने के बदले विधायक के PA रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी। जिसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया। रिश्वत की रकम विधायक की गाड़ी से बरामद हुई, जिसके बाद विजिलेंस ने विधायक को भी हिरासत में ले लिया।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायतों के पैसे और ग्रांटें फंसी हुई थी। जिसको लेकर विधायक के PA रेशम सिंह ने उससे 4 लाख की रिश्वत मांगी थी। नियम के मुताबिक ब्लाक डेवलपमेंट पंचायत अफसर यह राशि रिलीज करता था लेकिन विधायक के कथित दबाव की वजह से वह पैसे नहीं दे रहा था।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

डिवाइन हीलिंग मंडल ने पंजाब में अग्रणी रिग्रेशन थेरेपी प्रमाणन की शुरुआत की

जालंधर, (PNL) : पंजाब में समग्र उपचार पद्धतियों के लिए एक अग्रणी प्रयास में, प्रसिद्ध डिवाइन …

error: Content is protected !!