सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी के मामले में आप प्रवक्ता का बड़ा बयान, बोले-जग्गू भगवानपुरिया को सिर पर बैठाने वाला कौन था…
Punjab News Live -PNL
August 1, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब से कांग्रेसी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। रंधावा ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके एक सहयोगी बेटे से मिलने गए थे। इस मुलाकात के एक घंटे बाद ही फायरिंग हुई।
रंधावा ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और ऐसी घटनाएं आम जनता में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को फतेहगढ़ चूरियां कस्बे के परमिंदर सिंह के पगड़ी सेंटर पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां चलाई थीं। ये घटना गुरुवार सुबह 11 बजे हुई थी। उक्त घटना से एक घंटा पहले तक रंधावा के बेटे वहीं पर मौजूद थे।
वहीं, इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा- आज जो गैंगस्टर उन्हें धमका रहे हैं, वे कांग्रेस की ही उपज हैं। रंधावा ने आगे कहा कि वह इस समय संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं, लेकिन किसी गैंगस्टर की धमकी उन्हें हिला नहीं सकती।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा- “रंधावा जी, जरा बताइए, जग्गू भगवानपुरिया को सिर पर बिठाने वाला कौन था?” उन्होंने आगे कहा कि जो गैंगस्टर आज कांग्रेस नेताओं को धमका रहे हैं, वही कांग्रेस की सरकारों के समय पनपे और फले-फूले। नील गर्ग ने कहा कि AAP सरकार न कभी आतंकियों की मददगार रही, न कभी गैंगस्टरों की सरपरस्त। आज पंजाब में कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। ना कोई गैंगस्टर बख्शा जाएगा, ना कोई और, जो उन्हें पनाह देता है।