Saturday , April 27 2024
Breaking News

अमृतपाल सिंह के सबसे करीबी और खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खंडा की यूके में मौत, कुछ दिन पहले किया था तिरंगे का अपमान

बर्मिंगम, (PNL) : ब्रिटेन में रह रहे खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल को गाइड करने वाले अवतार सिंह खंडा की बर्मिंघम के अस्पताल में मौत हो गई है. एजेंसियों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि खंडा आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर था, पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद उसने देर रात दम तोड़ दिया. पिछले हफ्ते अवतार सिंह खंडा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उसे जहर दिया गया है.

एनआईए की वांटेड लिस्ट में था शामिल

अवतार सिंह खंडा लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. इसके बाद एनआईए लगातार उसे भारत लाने की कोशिश में जुटा था. खंडा एनआईए की वांटेड लिस्ट में शामिल था. अमृतपाल से पहले ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को चलाने वाले दीप सिद्धू से भी खंडा की काफी अच्छी बातचीत थी. दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

अवतार सिंह खंडा वही शख्स था, जिसे लंदन में भारतीय दूतावास पर लगे तिरंगे को उतारने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद लंदन में खंडा ने प्रदर्शनकारी बुलाए और उसका नेतृत्व किया. अवतार सिंह का पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि अमृतपाल को पंजाब भेजने और वहां एक मुहिम चलाने के पीछे इसी शख्स का हाथ था. एजेंसियों के मुताबिक खंडा को बम बनाने में महारथ हासिल थी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम, सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में दो और आरोपी पकड़े, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!