अजीत अखबार के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द को विजिलेंस ब्यूरो ने भेजा नोटिस, 29 मई को पेश होने को कहा
Punjab News Live -PNL
May 26, 2023
चंडीगढ़, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : अजीत अखबार के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द को विजिलेंस ब्यूरो ने नोटिस भेजा है। विजिलेंस ने उन्हें 29 मई दफ्तर में पेश होने के कहा है। बता दें कि परकाश सिंह बादल की सरकार ने एक हुकम जारी करते हुए हमदर्द को सारी उम्र के लिए जंग ए आजादी मैमोरियल का चेयरमैन नियुक्त किया था। इस मैमोरियल की सारी कंस्ट्रक्शन उनकी निगरानी में ही हुई थी, जिसमें भगवंत मान सरकार को घपला होने की आशंका है। इसी के चलते पहले पंजाब प्रैस क्लब के पूर्व प्रधान लखविंदर सिंह जौहल से भी पूछताछ हो चुकी है।