Friday , March 31 2023
Breaking News

‘वारिस पंजाब दे’ मुखी अमृतपाल सिंह के ऐलान के बाद पुलिस छावनी में बदला अजनाला, 600 से ज्यादा मुलाजिम तैनात

Spread the News

अजनाला, (PNL) : गुरसिख युवक की पिटाई के मामले में अजनाला पुलिस ने वारिस पंजाब संगठन के प्रधान अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत सिंह तूफान को कल गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद ही अमृतपाल ने ऐलान किया था कि अगर केस रद्द नहीं किया जाता तो वह 23 फरवरी को अजनाला में एक बड़ी सभा करेंगे और पुलिस प्रशासन को अपनी गिरफ्तारी देंगे, जिसके मद्देनजर आज अजनाला में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अजनाला में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है.

error: Content is protected !!