Thursday , May 9 2024
Breaking News

आम आदमी पार्टी ने जीता दिल्ली नगर निगम का चुनाव, शैली ओबरॉय बनी नई मेयर, इतने वोट मिले

नई दिल्ली, (PNL) : दिल्ली नगर निगम को उसका नया मेयर मिल गया है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता है. शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को मात दी है. मेयर चुनाव में बीजेपी को तीन वोट ज़्यादा मिले हैं. बीजेपी के पार्षद, सांसदों और एक मनोनीत विधायक को मिलाकर कुल संख्या 113 थी जबकि उन्हें 116 वोट मिले हैं. कांग्रेस ने वोटिंग का बहिष्कार किया था लेकिन कांग्रेस की 9 में से एक पार्षद शीतल ने वोटिंग में हिस्सा लिया.

शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं. वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में सीएम के प्रोग्राम में खराब हुआ साउंड सिस्टम, मुख्यमंत्री मान ने खुद गाया राष्ट्रगान, पढ़ें

पटियाला, (PNL) : पटियाला में राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान की रैली के आखिर …

error: Content is protected !!