Monday , May 20 2024
Breaking News

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान, जानें वजह

नई दिल्ली, (PNL) : एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक इंटरनेशनल और डोमेस्टिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन के वरिष्ठ चालक दल के सदस्य बड़े पैमाने पर सिक लीव पर चले गए हैं. ऐसे में ये उड़ाने रद्द की गईं हैं. नागरिक विमानन अधिकारी इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं.

सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू की कमी से जूझ रहा है. ऐसे कई स्टाफ हैं जो टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन पर कथित कुप्रबंधन का आरोप लगा रहे हैं और इसके विरोध में अचानक सिक लीव पर जा रहे हैं. यह समस्या तब से और बढ़ गई है जब से ऐक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के एयर इंडिया में विलय की प्रक्रिया शुरू हुई है.

सूत्रों ने बुधवार को कहा कि कई केबिन चालक दल के सदस्यों ने सोमवार शाम से बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी ले ली. ऐसे में कोच्चि, कैलिकट और बेंगलुरु सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर फ्लाइट रद्द करने का फैसला लिया गया. पिछले महीने के अंत में, एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के एक हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संघ ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन को मिसमैनेज किया जा रहा है और कर्मचारियों के साथ असमानता बरती जा रही है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ जो रजिस्टर्ड है और करीब 300 केबिन क्रू सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है, उसने दावा किया है कि ज्यादातर वरिष्ठों ने यह भी आरोप लगाया था कि इस मामले में प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ रहा है.
कस्टमर कर रहे सोशल मीडिया पर शिकायत
दूसरी तरफ कई यात्रियों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फ्लाइट रद्द होने को लेकर शिकायत की.

उड़ान रद्द करने को लेकर एक यात्री की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट का जवाब देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने माफी मांगी और कहा कि उड़ान को “ऑपरेशनल कारणों से” रद्द किया गया है. एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे सर्विस रिकवरी प्रोसेस के हिस्से के रूप में, आप या तो अगले 7 दिनों के अंदर फ्लाइट फिर से बुक करने का विकल्प चुन सकते हैं या हमारे चैट बॉट टिया के माध्यम से पूरे रिफंड का अनुरोध कर सकते हैं.”

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का 20 मई से समय बदला, बढ़ती गर्मी के कारण सरकार ने लिया फैसला

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 20 मई, 2024 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!