बड़ी खबर : चंडीगढ़ की जिला अदालत में बम होने की सूचना, पूरा काम्प्लैक्स खाली करवाया गया, थोड़ी दूरी पर है बस स्टैंड, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 24, 2023
चंडीगढ़, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर चंडीगढ़ से आ रही है। चड़ीगढ़ के जिला कोर्ट में मंगलवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक लेटर मिला था, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कॉम्प्लैक्स में बम रखा गया है। यह बम एक गाड़ी में है, जो 1 बजे फट जाएगा। वहीं जिला अदालत के सूत्रों के मुताबिक DA ऑफिस में बम की कॉल आई थी। इसके बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची। पूरे कॉम्प्लैक्स को खाली कर सील कर दिया गया है। सभी वकीलों को भी बाहर रहने को कहा गया है। इसके बाद ऑपरेशन सेल के कमांडो, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व फोर्स कोर्ट पहुंची है। सर्च ऑपरेशन चलाकर बम को ढूंढा जा रहा है। सेक्टर-43 में जिस जगह पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है, उससे थोड़ी दूरी पर ही चंडीगढ़ का बस स्टैंड भी है। वहां भी पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। बता दें कि पिछले साल लुधियाना कोर्ट परिसर में बम ब्लॉस्ट हुआ था।