Friday , May 3 2024
Breaking News

मनीषा गुलाटी बनी रहेगी महिला आयोग की चेयरपर्सन, पंजाब सरकार ने वापस लिया आदेश, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने मनीषा गुलाटी को एक बड़ी राहत देते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष पद से हटाने के आदेश को वापस ले लिया है. यह जानकारी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी दी गई है. गुलाटी ने पद से हटाए जाने के सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कहा जा रहा है कि इसी कारण पंजाब सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. दरअसल, पंजाब सरकार ने 1 फरवरी को पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी को पद से हटा दिया था.

बता दें कि मनीषा गुलाटी को 18 सितंबर, 2020 को पंजाब सरकार द्वारा तीन साल का विस्तार दिया गया था. इस बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 1 फरवरी को नोटिस जारी कर पद से हटाने के साथ ही कहा था कि अधिनियम में 3 वर्ष से अधिक विस्तार का प्रावधान नहीं किया गया है. साथ ही एक्सटेंशन देते समय महिला संगठन से भी कोई परामर्श नहीं किया गया है. इसलिए सरकार मनीषा गुलाटी को दिया गया एक्सटेंशन वापस ले रही है.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

अमेरिकी पुलिस का दावा-जिंदा है गोल्डी बराड़, कहा-कैलिफोर्निया में मारा गया शख्स कोई और था, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर सतिवंदर सिंह …

error: Content is protected !!