जालंधर : हाल ए बेहाल दहशहरा ग्राउंड, नहीं हो रही सुनवाई, खुद सफाई करने में जुटे कमेटी मेंबर
Punjab News Live -PNL
July 26, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : बस्तियात इलाके में दहशहरा ग्राउंड की हालत काफी खस्ता हो गई है। पिछले कुछ दिनों से बरसात ने नगर निगम की पोल खोल कर रखी दी है। हैरानी की बात यह है कि इस ग्राउंड को लेकर पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी द्वारा गांट जारी करके ग्राउंड की हालत सुधारने के लिए नींव पत्थर भी रखा गया था, लेकिन ग्राउंड की जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही है। कमेटी के सदस्यों का कहना हैकि इस मामले को लेकर कई बार नगर निगम के मेयर विनीत धीर के समक्ष मुद्दा भी उठाया जा चुका है।
मेयर द्वारा ग्राउंड की साफ-सफाई को लेकर आश्वासन तो दिया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम शुरू नहीं हो रहा। जिसके चलते आज कमेटी के सदस्यों द्वारा पिछले दो दिनों से बरसात का पानी निकलने के बाद खुद ही ग्राउंड की साफ-सफाई की जा रही है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस ग्राउंड में हर साल दहशहरा पर्व मनाने के दौरान इकट्ठे हो जाते है। उन्होंने कहाकि इस ग्राउंड में बालाजी, हनुमान जयंती भी मनाई जाती है, लेकिन ग्राउंड की नुहार सुधारने को लेकर नगर निगम की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
मामले की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस नेता हर्ष सोंधी ने बताया कि यहां पर जय महावीर क्लब की ओर से पिछले 28 सालों से दहशहरा पर्व मनाया जा रहा है। ग्राउंड में हुनमान जी की मूर्ति स्थापित है और ग्राउंड में श्रद्धालुओं द्वारा 365 दिन दीया जलाया जाता है। लेकिन ग्राउंड के हालात ये हो गया है कि कूड़ा डंप में नहीं फेंका जाता। जिसके चलते बरसात आने पर सारा कूड़ा ग्राउंड में आ रहा है। हैरानी की बात यह है दहशहरा ग्राउंड आज कूड़े का डंप बनने लग गया। जिसके बाद कमेटी के सदस्यों ने मिलकर खुद ग्राउंड की सफाई करनी शुरू की है।