चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने IAS अधिकारी रवि भगत को मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रिंसिपल सैक्रेटरी नियुक्त किया है. रवि भगत फिलहाल सीएम के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं. रवि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. फिलहाल रवि भगत लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास बोर्ड पर भी अहम पदों पर हैं. वह पंजाब ग्रामीण विकास बोर्ड के सचिव और लोक निर्माण विभाग (बिल्डिंग एंड रोड्स) के प्रशासनिक सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.