बड़ी खबर : पंजाब के इस शहर में हिमाचल की बसों के शीशे तोड़े गए, खालिस्तानी नारे लिखे, ड्राइवरों का पंजाब में बसें चलाने से इनकार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 22, 2025
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : इस समय की बड़ी पंजाब से आ रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजी घटना अमृतसर बस स्टैंड पर हुई। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों पर काले स्प्रे से ‘खालिस्तान’ लिखकर तोड़फोड़ की है।
शनिवार सुबह अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी एचआरटीसी की बसों पर काले स्प्रे से ‘खालिस्तान’ लिखा गया था और उनकी खिड़कियां तोड़ दी गईं। बस चालकों और परिचालकों ने सुबह जब यह देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों और पुलिस को दी।
वहीं, हरियाणा बसों के ड्राइवरों ने अब पंजाब में बसों को चलाने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी सुरक्षा यकीनी नहीं होती, वे बसों को नहीं चलाएंगे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने भी मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह बहुत गंभीर मामला है। हिमाचल सरकार ने पहले भी पंजाब सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन इस तरह की घटनाएं दोबारा हो रही हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस से बातचीत की जाएगी।
कर्मचारी संघ की नाराजगी
एचआरटीसी कर्मचारी संघ ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है। संघ ने निगम प्रबंधन से बस स्टैंडों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, तो वे हिमाचल से पंजाब के लिए बस सेवा बंद करने पर विचार कर सकते हैं।