हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन 2.0 को दिखाई हरी झंडी, नशा मुक्त हरियाणा का लिया संकल्प
Punjab News Live -PNL
April 27, 2025
ताजा खबर, हरियाणा, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को सिरसा में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए पूरे राज्य में एक जन आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि हमें नशे को जड़ से खत्म करना है और हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। यह यात्रा अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा का युवा स्वस्थ, मजबूत और प्रगतिशील हो। सीएम सैनी ने कहा कि सरकार नशा मुक्ति के लिए लगातार कदम उठा रही है और समाज के हर वर्ग को इस अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।