Tuesday , November 18 2025

जालंधर की इस चार प्रमुख सड़कों के निर्माण का कार्य हुआ शुरू, नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर ने किया उद्घाटन, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : जालंधर शहर के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए आज आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली और जालंधर के मेयर वनीत धीर ने शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

शहर की मुख्य सड़कें – डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक, फुटबॉल चौक, कपूरथला चौक और स्वामी विवेकानंद चौक (वर्कशॉप चौक) – का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

उद्घाटन अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि जालंधर के विकास की नई शुरुआत आज से हो रही है। अब सड़क निर्माण का काम केवल दिखावे के लिए नहीं होगा, बल्कि टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण होगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ सड़कें बनाना नहीं है, बल्कि शहर के हर नागरिक की सुविधा और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।

आने वाले महीनों में और भी सड़कों और बुनियादी ढांचे में सुधार कार्य किए जाएंगे ताकि जालंधर आधुनिक, व्यवस्थित और सभी के लिए सुगम शहर बन सके। जनता के लिए किए जाने वाले ये विकास कार्य उनकी रोज़मर्रा की परेशानियों को कम करेंगे और उन्हें स्थायी समाधान देंगे। जब सड़कें मज़बूत होंगी तो ट्रैफिक सुगम होगा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और आम नागरिक को स्थायी राहत मिलेगी। हमारा लक्ष्य है कि जालंधर आने वाले वर्षों में पंजाब के सबसे विकसित शहरों में गिना जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मेयर वनीत धीर ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से वर्कशॉप चौक तक की सड़क शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। इसके बनने से प्रतिदिन की समस्याओं से जनता को राहत मिलेगी। इस परियोजना को जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। लोगों ने इस विकास कार्य का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रयासों की सराहना की। स्थानीय निवासियों ने कहा कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, और अब इसके शुरू होने से उन्हें स्थायी राहत मिलेगी।

इस मौके पर विजय वासन, जतिन गुलाटी, गोल्डी मरवाहा, संजीव त्रेहन, सुभाष शर्मा, तरूण सिक्का, धीरज सेठ, निखिल अरोड़ा, अजय चोपड़ा, त्रिलोक सिंह सरन, गौरव उप्पल, गगन उप्पल, हैप्पी बारिंग, वरिंदर शर्मा, एमबी बाली, विकास ग्रोवर, नीरज गुप्ता, हरिंदर सिंह चुघ, कुलविंदर सिंह चावला, मनजीत सिंह तुली, राजीव गिल, नवजोत मौजूद रहे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बड़ी खबर : अमृतसर में करियाना दुकानदार का गोली मारकर कत्ल, 50 लाख रुपए की मांगी गई थी फिरौती, पढ़ें

अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। हलका बाबा बकाला के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!