जालंधर, (PNL) : आदमपुर से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के रिश्तेदार का मंगलवार रात कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड की वजह भी सामने आ गई है। मृतक की पहचान आदमपुर के गांव ब्यास के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है, जो रिश्तेदारी में विधायक का भांजा लगता थ। जालंधर देहात के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया है कि मंगलवार रात को सभी आरोपी और पीड़ित युवक एक ही ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे।
एसएसपी का कहना है कि पीड़ित के साथ मौजूद रहे युवकों से पुलिस की बातचीत हुई है। उन्होंने बताया है कि सन्नी और वे एक टेबल पर बैठे थे। वहीं, सारे आरोपी दूसरी टेबल पर बैठे थे। इसी दौरान सन्नी उठकर आरोपियों की टेबल पर जा बैठा। वहां उन लोगों की कुछ बातचीत हुई।
पीड़ित युवक बताते हैं कि आरोपियों ने सन्नी को एक पैग भी लगवाया। इसके कुछ देर बाद सन्नी के मोबाइल पर कॉल आई तो सन्नी किसी को गालियां देने लगा। इतने में आरोपियों को लगा कि सन्नी उन्हें गालियां दे रहा है। इसके बाद उन्होंने सन्नी को पीटना शुरू कर दिया।
युवकों ने पुलिस को बताया है कि पहले आरोपियों ने सन्नी को लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद एक आरोपी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से निकालकर बेसबॉल बैट ले आया। फिर उन्होंने सन्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। उसे बचाने हम पहुंचे तो आरोपियों ने हमें भी पीट दिया। इससे सन्नी की मौत हो गई।
वहीं, आदमपुर के DSP कुलवंत सिंह ने बताया है कि आदमपुर में अनमोल, दमन, सुनील और परमजीत सिंह के साथ स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने मारपीट की थी। इनमें सुनील कुमार उर्फ सन्नी की मौत हो गई। वहीं, परमजीत और अनमोल को चोटें आई हैं।
पुलिस ने गांव वडाला के रहने वाले मुख्य आरोपी कलमजीत सिंह और गांव खोजा के रहने वाले सुरिंदर सिंह सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रेड कर रही हैं। दूसरी तरफ विधायक कोटली ने कहा-SSP से विनती है कि वह जल्द मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें ।