2022 में गुटबाजी और फूट से 58 से 18 सीटों पहुंची थी कांग्रेस, राजा वड़िंग बोले-पंजाब प्रधान और CLP में कोई लड़ाई नहीं, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 7, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब कांग्रेस को एकजुट करने व दो साल बाद 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मोहाली के डेराबस्सी से कांग्रेस कांग्रेस ने ‘जुड़ेगा ब्लॉक, जीतेगी कांग्रेस’ मुहिम शुरू की । यह मुहिम पूरे 234 बूथ तक चलेगी।इस मुहिम की शुरुआत में वर्करों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि बड़े नेता गुटबाजी करते हैं।
तो मैं बताना चाहता हूं कि गुट सदियों से बनते आए हैं और आगे भी बनते रहेंगे। लेकिन इस गुटबाजी और आपसी लड़ाई ने हमें पिछले चुनाव में 58 से 18 पर ला दिया था। जिस घर में आपसी लड़ाई होती है, वहां नुकसान हो सकता है। इससे बचना है। पंजाब ही एकमात्र राज्य है जहां कांग्रेस के प्रधान और सीएलपी नेता के बीच कोई आपसी लड़ाई नहीं है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मीडिया हाउस रोज उनके बारे में अफवाहें फैलाते रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक अफवाह फैलाई गई कि वड़िंग की रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “क्या मैं शराब पीते पकड़ा गया था। अब चुनाव में दो साल बाकी हैं। ऐसे में कम से कम प्रत्येक परिवार से दो वर्षों में 24 बार मिलना चाहिए, ताकि चुनाव के समय किसी तरह की मुश्किल न हो। पिछले लोकसभा चुनाव में 13 में सात सीटें बाजवा, वड़िंग या गांधी के दम पर नहीं वर्करों के दम पर जीती गई थी। इस मौके पर प्रताप सिंह बाजवा, सांसद गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।