पंजाब के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिया जाएगा ‘ब्रेकफास्ट’, तामिलनाडु दौरे पर गए सीएम मान बोले-कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 26, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ऐलान किया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में जल्द ही ‘ब्रेकफास्ट’ स्कीम लॉन्च की जाएगी। सीएम तमिलनाडु दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने वहां की सरकार द्वारा शहरी प्राथमिक स्कूलों के लिए शुरू की गई ब्रेकफास्ट स्कीम का जायजा लिया। वे चीफ गेस्ट के तौर पर स्कूल में पहुंचे।
उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ मिलकर पहले बच्चों को खाना परोसा और फिर उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब भी अपने स्कूलों में इस योजना को लागू करेगा। इस विषय पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।
वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। भगवंत मान ने कहा, “आजकल नेशनल लेवल पर नेता कुछ भी बोल देते हैं। लोग उन्हें गालियां देते हैं। झूठ पर झूठ, जुमले पर जुमला बोले जा रहे हैं। ‘अच्छे दिन आएंगे’—पता नहीं कब आएंगे। उनके तो आ गए, लेकिन हमारे नहीं आए। मैंने संसद में भी कहा था कि मोदी जी की हर बात जुमला निकली। चाय बनाने भी आती है क्या । सच ही आगे चलता है। उन्होंने कहा कि भाषणों से देश धर्मगुरु नहीं बनेगा।