Friday , June 13 2025
Breaking News

यूरोप का नकली वीजा लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे पंजाब के तीन युवक गिरफ्तार, स्पेन जाने की तैयारी में थे, ऐसे पकडे़ गए

न्यूज डेस्क, (PNL) : यूरोप का नकली शेंगन वीजा लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे पंजाब के तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं। ये तीनों युवक स्पेन जाने की कोशिश में थे। ये घटना 29 मई की है, जब ये लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर मैड्रिड की फ्लाइट पकड़ने पहुंचे। लेकिन एयरलाइन स्टाफ को शक हुआ और जांच में इनके पास फर्जी शेंगन वीजा निकला।

तीनों युवक अमृतसर के अजनाला इलाके के रहने वाले हैं और पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप धालीवाल के हलके से हैं। इनमें हरजीत सिंह (44), भगवंत सिंह (25) और गुरचरण सिंह (28) शामिल हैं।

इनसे कहा गया था कि उन्हें स्पेन भेजा जाएगा। इसके बदले उन्हें नकली वीजा और हवाई टिकट दिए गए थे। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि इस काम में एजेंट कमलदीप शामिल था। जबकि इस पूरे जालसाजी का मास्टरमाइंड सोनू वालिया है, जिसे पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

तीनों युवकों ने लाखों रुपए धोखाधड़ी में दिए क्योंकि उन्हें लगा था कि वे वैध ट्रैवल एजेंट हैं। मुख्य आरोपी सोनू वालिया, जिसने मैड्रिड में वेटर की नौकरी का झांसा दिया था, पहले ही जेल में बंद था। एजेंट कमलदीप सिंह को वालिया की गिरफ्तारी की जानकारी थी, लेकिन उसने युवकों को यह बात नहीं बताई। कमलदीप को डर था कि अगर यह सच सामने आया तो युवकों के पैसे वापस मांगने और विदेश जाने से इनकार करने की संभावना थी।

जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल, तीनों युवक 29 मई को आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचे थे। उनके पास इंडिगो एयरलाइंस की टिकट थी। वे टिकट लेकर काउंटर पर पहुंच गए। लेकिन जब इंडिगो एयरलाइंस स्टाफ ने टिकट की जांच की तो वह सिस्टम में नहीं मिली।

इसके बाद तीनों युवकों के पासपोर्ट पर लगे वीजा की जांच शुरू की गई। स्विस लियाजन अधिकारियों ने जांच में पाया कि शेंगन वीजा भी नकली है। तीनों यात्रियों को हिरासत में लिया गया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पासपोर्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

कमलदीप सिंह कुरुक्षेत्र से अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कमलदीप को कुरुक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस अब वालिया का प्रोडक्शन वारंट पर लाने प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी सोनू वालिया गुरदासपुर जेल में बंद है।

पुलिस इस पूरे धोखाधड़ी के नेटवर्क में अन्य एजेंटों की भी खोज कर रही है, जो साथ जुड़े हैं और लोगों को लूट रहे हैं। बैंक खातों की जांच की जा रही है और जाली वीजा के स्रोत का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

चमत्कार! अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बच गया एक शख्स, बोला-जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ…

न्यूज डेस्क, (PNL) : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून,2025) को एयर इंडिया का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!