बड़ी खबर : AAP ने मनीष सिसोदिया को लगाया पंजाब का प्रभारी, दिल्ली-गुजरात की इन्हें सौंपी जिम्मेदारी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 21, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार (21 मार्च) को बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली में पार्टी का अध्यक्ष बनाया. उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह ली है. पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया है.
आप ने सबसे अहम राज्य पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी है. उन्हें प्रभारी बनाया गया है. साथ ही सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह-प्रभारी लगाया है।
वहीं छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है. वहीं गोवा का प्रभारी पंकज गुप्ता को बनाया गया. इन फैसलों से साफ है कि पंजाब के साथ-साथ गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन को मजबूत करेगी और बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को बड़ी चुनौती देगी.