जालंधर, (PNL) : आपत्तिजनक वीडियो मामले में घिरे मशहूर कपल के पेज से आज एक फिर पोस्ट शेयर की गई है। पति ने लिखा है कि wife बहुत ज्यादा डिप्रेशन में है, अब बस करिए। उसने लिखा कि मेरी हिम्मत नहीं है कि बार-बार इन हालातों में वीडियो बनाऊं या इंटरव्यू दूं। बिना किसी प्रूफ के उनके बारे में फेक बयान मत दें। पुलिस अपना काम कर रही है। हमें राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हमारे साथ कोई राजनीतिक स्पोर्ट नहीं है। हमारे पास आपके साथ के अलावा कुछ नहीं है, कृप्या हमें दोबारा खड़े होने में मदद करें।