जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। मॉडल टाउन गुरुद्वारे के बाहर मंगलवार दोपहर पिस्तौल के बल पर एक युवक से लुटेरे स्विफ्ट कार लूट ले गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जीटीबी नगर के रहने वाले लक्ष्य ने बताया कि वह गुरुद्वारे के पास फोटोस्टेट करवाने के लिए रुका था। तभी पैदल तीन युवक और उसकी कनपट्टी पर पिस्तौल लगाकर कार लूट ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।