Thursday , May 9 2024
Breaking News

पंजाब पुलिस के बाद अब जम्मू पुलिस ने अमृतपाल सिंह के दो साथियों के लाइसेंस किए रद्द, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सहयोगियों पर अब एक्शन शुरू हो गया है। पंजाब पुलिस के बाद जम्मू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अमृतपाल के दो साथियों के हथियारों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं। इनमें वरिंदर सिंह और तलविंदर सिंह का नाम शामिल है। दोनों ही रिटायर मुलाजिम बताए जा रहे हैं।

इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के एक करीबी को अमृतसर में हिरासत में लिया था उसका पहले ही एलओसी जारी किया गया था। याद रहे कि अजनाला कांड के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां आवाज उठा रही हैं कि अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर कार्रवाई की जाए।

इससे पहले फरीदकोट निवासी एक युवक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। जबकि नौ अन्य के हथियारों के लाइसेंस कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इनमें से दो लाइसेंस जम्मू-कश्मीर के बने हुए थे। इसलिए पंजाब पुलिस की तरफ से जम्मू पुलिस को भी इस दिशा में कार्रवाई करने के लिए लिखा गया था।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में बसपा को बड़ा झटका, इस हलके से उम्मीदवार ने छोड़ी टिकट और पार्टी, आप में हुए शामिल, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में बसपा को बड़ा झटका लगा है. …

error: Content is protected !!