Thursday , May 9 2024
Breaking News

पंजाब में आज रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे ये तीन मशहूर टोल प्लाजा, सीएम करेंगे ऐलान, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : 14 फरवरी की रात 12 बजे से पंजाब के 3 मशहूर टोल प्लाजा बंद होने जा रहे हैं. इनमें दो टोल प्लाजा होशियारपुर जिले में और एक नवांशहर में है। PWD विभाग ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक तीनों टोल प्लाजा एक ही कंपनी के हैं। सोमवार दोपहर टोल प्लाजा कंपनी के अधिकारियों ने पंजाब सरकार के साथ बैठक की।

नवांशहर के मजारी, होशियारपुर के नंगल शहीदां और मानगढ़ के तीन टोलों के अंतर्गत करीब 105 किलोमीटर सड़क आती है। इस सड़क पर हर 35 किलोमीटर के बाद कंपनी का एक टोल लगता है। नवांशहर से दसूहा, पठानकोट और आगे जम्मू-कश्मीर जाने वालों को इन टोलों पर शुल्क देना पड़ता था।

टोल कंपनी ने 2007 में स्थापित टोल को बढ़ाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया है। इस प्रकार अब 105 किमी सड़क टोल फ्री हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के मुताबिक 15 फरवरी से मुख्यमंत्री भगवंत मान इन टोलों पर पहुंचकर लोगों को इनके बंद होने की जानकारी देंगे.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में सीएम के प्रोग्राम में खराब हुआ साउंड सिस्टम, मुख्यमंत्री मान ने खुद गाया राष्ट्रगान, पढ़ें

पटियाला, (PNL) : पटियाला में राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान की रैली के आखिर …

error: Content is protected !!