Friday , September 12 2025
Breaking News

पंजाब के CM भगवंत मान ने UPSC क्लीयर करने वाले 26 स्टूडेंट्स के साथ की मुलाकात, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने संघ लोक सेवा आयोग (यू पी एस सी) द्वारा चयनित राज्य के 26 उम्मीदवारों को देशभर में पंजाब की समृद्ध संस्कृति और विरासत के “ब्रांड एंबेसडर” के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

आज यहां अपने सरकारी निवास पर नव-चयनित 26 अधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इसका श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन को जाता है। उन्होंने कहा कि अब जब ये उम्मीदवार चयनित हो चुके हैं, तो इन्हें योग्यता के आधार पर कैडर आवंटित किया जाएगा और मेरिट के अनुसार नियुक्तियां की जाएंगी।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि चाहे इनकी तैनाती देश के किसी भी हिस्से में हो, वे अपने काम से पंजाब की खुशबू ज़रूर फैलाएं।

उन्होंने कहा कि पंजाबी अपने परिश्रम, अनुकूलनशीलता और नवीन दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी लगन, ईमानदारी और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ निभाएं और अपने राज्य की छाप अवश्य छोड़ें।

भगवंत मान ने कहा कि इन युवाओं की नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नया जोश आएगा, जिससे देश के विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि ये नव-नियुक्त अधिकारी देश को गौरवशाली शिखर तक पहुंचाएंगे।

यू पी एस सी परीक्षा की सफलता पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,627 मेन्स के लिए और 2845 इंटरव्यू के लिए चयनित हुए। अंततः 1009 उम्मीदवारों का अंतिम चयन हुआ, जिनमें से 26 पंजाब राज्य से हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से योग्यता और मेरिट के आधार पर हुआ है। परीक्षा से लेकर नियुक्तियों तक की समस्त प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरी की गई।

मुख्यमंत्री ने इन नव-नियुक्त अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सरकार की नीतियों और योजनाओं को ज़मीन पर उतारने और समाज की सेवा को समर्पित भाव से निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निकट भविष्य में उन्हें हरसंभव सहयोग और समर्थन प्रदान किया जाएगा, जिससे वे और अधिक दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. रवि भगत, विशेष प्रमुख सचिव कुमार अमित तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!