Gurdaspur के Dera Baba Nanak इलाके में ब्लास्ट, खालिस्तानी आतंकी पासियां ने ली धमाके की जिम्मेदारी
Punjab News Live -PNL
February 18, 2025
गुरदासपुर, ताजा खबर, पंजाब, होम
गुरदासपुर , (PNL) : पंजाब के गुरदासपुर में धमाका हुआ है। इस बार ये धमाका किसी पुलिस चौकी में नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी के घर के करीब किया गया है। ये एक लो-इंटेंसिटी धमाका है। ये पहली बार है जब पुलिस थानों को छोड़ पुलिसकर्मियों के घर को निशाना बनाने का प्रयास किया गया है। एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर ने बताया कि ये एक लो-इंटेंसिटी धमाका था। धमाके की जांच की जा रही है।
जांच में जुटी पंजाब पुलिस
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर सोमवार रात धमाका हुआ। ये धमाका बटाला के डेरा बाबा नानक के गांव रायमल में किया गया। धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पंजाब पुलिस आपसी रंजिश और आतंकी-गैंगस्टर हमले के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन, अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पंजाब में कई जिलों में पुलिस चौकियों पर आए दिन ग्रेनेड से हमला और ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही हैं।
खालिस्तानी आतंकी पासियां ने ली धमाके की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके की जिम्मेदारी आंतकी हैप्पी पासियां ने ली है। जिसमें उसका साथ शेरा मान ने दिया है। खालिस्तानी आतंकी पासियां पंजाब में अभी तक पुलिस चौकियों और थानों को निशाना बना रहा था। यह पहली बार है जब किसी पुलिसकर्मी के घर के पास धमाका किया गया है। पंजाब में इससे पहले भी कई धमाके हो चुके हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमाका गांव रायमल में पुलिसकर्मी जतिंदर के घर के पास किया गया।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है पासियां
इस धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां व उसके साथी शेरा मान ने ली है। उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि आज जो घटना गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां व भाई शेरा मान लेता है। दो महीने पहले इसने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की थी और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतारा लिया था। पहले भी यह पुलिसकर्मी रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत करता रहा है जो ना हमने पहले बर्दाश्त किया और ना ही अब करेंगे।